Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | बिगड़ता मौसम बना मुसीबत, दून-मसूरी मार्ग पर गिरे पेड़, मार्ग बाधित

1 min read
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

मसूरी, देहरादून | पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिसको लेकर तेज हवाओं से मसूरी देहरादून मार्ग पर कई बोर्ड और पेड़ भी गिरे हैं। जगह-जगह गिरे पेड़ों के कारण यातायात बाधित हुआ है।

स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर पड़े हुए पेड़ और मलबे को हटाकर यतायात को सुचारू किया गया। वहीं लगातार बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम के लगातार बदलाव से जहां लोगों कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं वहीं सर्दी का सितम भी सता रहा है। लोग सर्दी-ज़ुक़ाम से पीड़ित हैं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि लोग ठंड से बचें। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के बदलाव से कई बार खांसी जुखाम की शिकायत होती है ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सर्दी-ज़ुक़ाम की सूरत में डॉक्टर को संपर्क कर दवाई ले।

मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]