Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

निजी अस्पतालों को 600 रु में मिलेगा कोविशील्ड का टीका

1 min read
कहा जा रहा है कि यह कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
कोविड

निजी अस्पतालों को 600 रु में मिलेगा कोविशील्ड का टीकानई दिल्ली । देश में निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत तय कर दी गई है। इसका दाम 600 रु प्रति डोज रखा गया है। कहा जा रहा है कि यह कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। दरअसल, एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा, जिसके लिए पैसे चुकाने होंगे।

कई राज्यों ने अपने नागरिकों के लिए टीका निःशुल्क कर दिया है। बता दें, कोविशील्ड के टीकों के दाम तय होने से पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि उनकी कंपनी 150 रुपये प्रति डोज के मूल्य पर भी लाभ कमा रही है।

सीरम केंद्र सरकार को 150 रुपये के भाव पर टीके देती है। अब जब भारत कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से जूझ रहा है, ऐसे में महंगे वैक्सीन के दाम से लोगों की जेब पर दोगुनी मार पड़ेगी।

पूनावाला ने कहा, ‘सरकार के विशेष अनुरोध पर हमने पहली 10 करोड़ खुराकों की कीमत 200 रुपये प्रति खुराक रखी है। बाद में हम निजी कंपनियों को एक हजार प्रति खुराक पर वैक्सीन बेचेंगे।।’ अभी प्राइवेट अस्पतालों में ढाई सौ रुपये में टीका लगाया जा रहा था। डर जताया जा रहा है कि अब टीके के दाम पर कोई नियंत्रण नहीं रह जाएगा और अस्पताल मनमाना चार्ज करने लगेंगे।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफर्ड के टीके कोविशील्ड को बनाया है। सीरम ने ऐलान किया है कि अब वह राज्य सरकारों को टीके की एक डोज 400 रुपये में देगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। नई वैक्सीन पॉलिसी में केंद्र ने तय किया है कि वह कंपनियों से 50 फीसदी टीके खुद खरीदेगा और बाकी का हिस्सा राज्य सरकारें और प्राइवेट अस्पताल खरीद सकेंगे।

सरकार ने जो नई पॉलिसी बनाई है, उसके मुताबिक पहली मई से केंद्र की ओर से प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन नहीं मिलेगी। उन्हें सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से खरीदारी करनी होगी। अब तक केंद्र सरकार भी 150 रुपये प्रति डोज के भाव से प्राइवेट अस्पतालों को टीका सप्लाई कर रही थी। इसमें अस्पताल 100 रुपये का टीका लगाने का चार्ज जोड़कर 250 रुपये में वैक्सीन लगा रहे थे। नई पॉलिसी में इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया।