September 8, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 29 मार्च, 2021

1 min read
शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु।
राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, चैत्र कृष्ण पक्ष, बसंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रास्त तिथि प्रतिपदा, सोमवासरे, हस्त नक्षत्रे, ध्रुव योगे, वालवकरणे, कन्या की चंद्रमा, होली धुरेडी, फगुवा वसंत, उत्सव रंग गुलाल, दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चंचल, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता, शासक-प्रशासक, उद्यमी, जिद्दी-हठी, कमीशन एजेन्ट, बैंक कर्मचारी, लिपिक, क्लर्क, अकाउंटेंट, लेखापाल, प्रबंधक, मार्केटिंग मैनेजर, धनीमानी होवेगा।

आज का राशिफल

मेष  कुटुम्ब की समस्याओं में समय बीते, धन का व्यर्थ व्यय होगा, सामाजिक लाभ मिलेगा।
वृषभ मानसिक बेचैनी, क्लेश व अशांति के योग बनेंगे, कार्य व्यवसाय से लाभ होगा।
मिथुन व्यर्थ भ्रमण से धन हानि, आरोप, क्लेश से बचें तथा मानसिक स्थिति संदिग्ध रहेगी।
कर्क परिश्रम से कुछ सफलता मिले, अर्थ व्यवस्था की अनुकूलता होगी, ध्यान देते रहें।
सिंह मनोबल उत्साह वर्धक होवे, कार्यगति में सुधार बनेगा, समय का ध्यान रख कार्य करें।
कन्या सामाजिक कार्यों में प्रभुत्व वृद्धि होगी, धन का लाभ अवश्य ही होगा, ध्यान दें।
तुला अधिकारी वर्ग से विशेष समर्थन फलप्रद रहेगा तथा व्यय भार बढ़ जायेगा।
वृश्चिक धन लाभ, कार्यकुशलता से संतोष, पराक्रम एवं समृद्धि के योग अवश्य बनेंगे।
धनु व्यवसायिक गति उत्तम, मित्रों से सहयोग मिलेगा, रुके कार्य बन जायेंगे, प्रसन्नता होगी।
मकर मनोबल उत्साहवर्धक, दैनिक कार्यगति में सफलता अवश्य ही मिल जायेगी।
कुंभ कार्य व्यवसाय में अधिक धन का व्यय होगा, व्यय संभल कर करेंगे।
मीन समृद्धि के साधन जुटायें, इष्ट मित्र सुख वर्धक होंगे, कार्य-व्यवसाय का ध्यान रखें।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_2 enable_autoplay=”true” include_category=”1665,5697″]