Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना संकट के बाद, जोमैटो ने फिर शुरु की कर्मचारियों की भर्ती

कोरोना संकट के बाद एक बार जोमैटो फिर से कर्मचारियों को काम पर रख रहे हैं

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बाद एक बार जोमैटो फिर से कर्मचारियों को काम पर रख रहे हैं, यानी कंपनी ने अपना स्टाफ बढ़ाने के लिए हायरिंग शुरु कर दी है। कंपनी करीब 400 लोगों का स्टाफ बढ़ाने का विचार कर रहा है। बता दें कंपनी रेफरल मोड के जरिए हायरिंग करेगी। इससे पहले भी कंपनी करीब 400 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ चुकी है। इस समय कंपनी में करीब 3600 कर्मचारी है। गुरुग्राम स्थित कंपनी की हेड आकृति चौपड़ा ने बताया कि कंपनी रेफरल मोड के जरिए हायरिंग कर रहा है। इसके साथ ही चौपड़ा ने कहाकि मई 2020 में, कंपनी ने बाजार में मंदी के कारण कंपनी ने करीब 13 फीसदी कर्मचारियों को जाने दिया था।

सोरेन के आदिवासी ‘कभी भी हिंदू नहीं’ वाले बयान पर विहिप का पलटवार

बता दें ये जो भर्ती की जा रही है, इसमें ज्यादातर वैकेंसी टेक और प्रोडक्ट टीम के लिए निकली हैं।कंपनी हर महीने करीब 10 से 15 लोगों को अपने साथ जोड़ रही है। इसके अलावा कंपनी सेल्स, फाइनेंस और लीगल टीम के लिए भी काम कर रही है। चौपड़ा ने कहा कि 2020 हम सभी के लिए कठिन, लेकिन रिवॉर्डिंग ईयर रहा है। देशभर में लॉकडाउन ओपन होने के बाद फूड डिलीवरी और डाइनिंग आउट की मांग में उछाल देखने को मिला था। हम अपनी टीम को उन लोगों के सही सेट के साथ और मजबूत करना चाहते हैं जो जोमैटो को आगे ले जाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।