November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

युवा कांग्रेस का सवाल – निशंक जी कहाँ लापता?

कोरोना के दौर में जहां कई निजी और गैर सरकारी संस्थाएं भी लोगों की मदद करने में जुटी हुई है वहीं सांसद निशंक का अपनी जनता की सुध ना लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हरिद्वार: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉo रमेश पोखरियाल निशंक को लापता बताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निशंक के कैंप कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और आसपास के क्षेत्रों में सांसद के लापता होने के पोस्टर लगाए।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हरिद्वार की जनता ने डॉo रमेश पोखरियाल निशंक को दूसरी बार जिताया और अब वे केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाल रहे हैं लेकिन पिछले कई महीनों से निशंक अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार नहीं आए हैं जिससे उनकी जनता के प्रति उदासीनता का पता चलता है।

कोरोना महामारी के दौर में जहां कई निजी और गैर सरकारी संस्थाएं भी लोगों की मदद करने में जुटी हुई है वही सांसद निशंक का अपनी जनता की सुध ना लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।