January 26, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

श्रीनगर गढ़वाल | युवक ने लगायी अलकनंदा नदी में छलांग, तलाश जारी

युवक रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र का था जो टैक्सी वाहन से रूद्रप्रयाग की ओर जा रहा था।

 

पौड़ी | श्रीनगर गढ़वाल में फरासू के निकट डैमसाइट में उस वक्त लोगों में हड़कम्प मच गया जब अचानक एक युवक मैक्स वाहन से उतरा और उसने अलकनन्दा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले की कोई उसे रोक पाता तब तक वो नदी में डूब चुका था।

वायरल विडियो | घायल बच्चे के इलाज को कहते रहे परिजन, नशे में थे धुत डॉक्टर

बताया जा रहा है कि युवक रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र का था जो टैक्सी वाहन से रूद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। अचानक पहाड़ी की कटिंग की वजह से वाहन जैसे ही रूका तो अचानक गाड़ी से उतकर युवक ने घटना को अंजाम दे दिया।

पौड़ी जिला पंचायत के अवैध निर्माण पर लगी रोक

पुलिस राफ्ट की मदद से नदी में तलाशी अभियान चला रही है लेकिन फिलहाल युवक का पता नहीं चल सका है।