November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: मुख्य मार्गों पर नशाखोरी करते युवा – आमजन के लिए समस्या

शहर के समीप पौड़ी-टेका, पौड़ी-ल्वाली, पौड़ी- बुआखाल, पौड़ी-खांड्यूसैंण-देवप्रयाग मोटर मार्गो पर नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। यहां बड़ी संख्या में शहर के युवा नशीले पदार्थो का सेवन करने जा रहे हैं।
पौड़ी
पी रेणुका देवी, एसएसपी, पौड़ी

पौड़ी: पौड़ी शहरी क्षेत्र में नशाखोरी पर नियत्रंण लगाने के लिए नागरिक कल्याण मंच ने एसएसपी पी रेणुका देवी से गुहार लगाई है। मंच से जुड़े व्यक्तियों का कहना है कि शहर के विभिन्न मोटर मार्गो पर युवा नशाखोरी कर रहे हैं जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है।

पौड़ी: कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा

नागरिक कल्याण मंच ने एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को ज्ञापन सौंपा। मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि शहर के समीप पौड़ी-टेका, पौड़ी-ल्वाली, पौड़ी- बुआखाल, पौड़ी-खांड्यूसैंण-देवप्रयाग मोटर मार्गो पर नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। यहां बड़ी संख्या में शहर के युवा नशीले पदार्थो का सेवन करने जा रहे हैं।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 1391 मरीज़ों के साथ राज्य में कुल संख्या 34407 हुई

रावत ने कहा कि इन मार्गों पर शहर के लोग परिवार सहित घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन नशेड़ियों की हरकतों से कई बार शर्मशार होना पड़ता है। मंच के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से इन मोटर मार्गो पर पुलिश गश्त बढाए जाने व नशाखोरी पर लगाम कसने की मांग की है।