Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अगले तीन शनिवार-रविवार को बाजार लॉकडाउन – दून उद्योग व्यापार मंडल का फैसला

1 min read
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसकी रोकथाम के लिए अगले तीन शनिवार-रविवार को प्रशासन का सहयोग मिलने पर बंद रखा जाएगा।
अनिल गोयल, संरक्षक, दून उद्योग व्यापार मण्डल

देहरादून: दून उद्योग व्यापार मंडल ने अगले तीन शनिवार-रविवार को बाजार लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। सोमवार को व्यापार मंडल की कई इकाइयों ने पूर्ण लॉकडाउन की मांग रखी। हालांकि इस पर एक राय नहीं हो पाई। बाद में फैसला लिया गया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अगले तीन शनिवार को व्यापारी खुद ही प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 1391 मरीज़ों के साथ राज्य में कुल संख्या 34407 हुई

व्यापारियों ने प्रशासन-सरकार से दो दिन के सप्ताहिक लॉकडाउन में कर्फ्यू लगाने की मांग की। दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक अनिल गोयल ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसकी रोकथाम के लिए अगले तीन शनिवार-रविवार को प्रशासन का सहयोग मिलने पर ही बंद रखा जाएगा। इस बीच सेनिटाईजेशन आदि का कार्य किया जाए। व्यापारी अपने-अपने बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे। साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग सभी दुकानदारों के लिए आवश्यक होगा।

इसके साथ ही बाजार खुलने का समय शाम 5 बजे तक किए जाने की प्रशासन से अपील की जाएगी इस दौरान अनिल गोयल ने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी जल्द मुख्यमंत्री से इस संबंध में बातचीत करेंगे