December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड का गंगाजल पहुंचाएगी यूथ कांग्रेस

कोरोना के कारण इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक है ऐसे में अब सरकार के बाद यूथ कांग्रेस ने भी उत्तराखंड से सटे हुए राज्यों में हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड का गंगाजल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

 

हरिद्वार: कोरोना के कारण इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक है ऐसे में अब सरकार के बाद यूथ कांग्रेस ने भी उत्तराखंड से सटे हुए राज्यों में हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड का गंगाजल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

यूथ कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कहा कि उनका लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के 10 हजार शिवालयों में गंगाजल पहुंचाएंगे। इसके लिए उन्होंने इन प्रदेशों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क साध लिया है।

आने वाले सोमवार से उनके द्वारा इन शिवालयों तक गंगाजल पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा।