यूथ कांग्रेस चार सूत्रीय मांगों को लेकर बैठी धरने पर
ख़ास बात:
- यूथ कांग्रेस चार सूत्रीय मांगों को लेकर बैठी धरने पर
- प्रवासी मजदूरों की आर्थिक हालात को लेकर है धरना
- धरने में क्वारंटीन सेंटरर्स की साफ सफाई भी है मुद्दा
- प्रवासी मजदूरों को दी जाये आर्थिक मदद: यूथ कांग्रेस
देहरादून: कोरोना काल में एक तरफ प्रदेश में प्रवासियों के आने का सिलसिलस चल रहा है तो दूसरी ओर प्रवासियों को क्वारंटीन में रखा जा रहा है । वहीं सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर क्वारंटीन सेंटरों को लेकर शिकायतें आ रही हैं, जहां क्वारंटीन सेंटर की सुविधाओं को बेकार और अव्यवस्थित बताया जा रहा है।
वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब फ्रंट पर आ गए हैं, जहां क्वारंटीन सेंटर और प्रवासियों की सुविधाओं को लेकर भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में राजीव भवन में धरना दिया गया है, जिसमें वे चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है।
साथ ही प्रवासियों मजदूरों के लिए बेहतर इंतजामों की मांग कर रहे है। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की ओर सरकार को ध्यान देना होगा।