Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी के चांदकोट में की जा रही है पीली मिर्च की खेती

चांदकोट में पीली मिर्च की खेती से राज्य स्तरीय मंडी में एक टन पीली मिर्च की आपूर्ति करी |

 

पौड़ी | पौड़ी के चौंदकोट में नवज्योति  सहकारिता समूह सीमारखाल द्वारा राज्य स्तरीय मंडी में एक टन पीली मिर्च एवं एक टन चौलाई की आपूर्ति की । एकेश्वर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी एवं उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना के उप निदेशक डॉ डी एस रावत ने इसे हरी झंडी दिखाकर पहली गाड़ी बाजार के लिए रवाना कराई ।

प्रमुख पांथरी ने स्थानीय कृषको को सम्बोधित करते हुये कहा कि सहकारिता के इस कार्य से क्षेत्र में नगदी फसलों का प्रचलन बढेगा। जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र को मसाला घाटी के रूप में स्थापित करने के लिये प्रयास किये जायेंगे।

परियोजना के उपनिदेशक डॉ रावत ने कहा कि कृषि आधारित नगदी फसलों का उतपादन बढ़ाने के लिये ग्रोथ सेन्टर के माध्यम से प्रयास किये जायेंगे।

सहकारिता के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने बताया कि किसानों के समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को सहकारिता के माध्यम से विपणन किया जाएगा जिससे अच्छे दाम किसानों को मिल सकते है। ग्रीन पहाड़ी फूड्स के संचालक अभिषेक रावत ने ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन प्रयास देने की बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *