Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

येलो अलर्ट | तीन जिलों में आज भारी बारिश

1 min read
राजधानी देहरादून, बागेश्वर व उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है।
येलो अलर्ट | तीन जिलों में आज भारी बारिश

देहरादून: राजधानी देहरादून, बागेश्वर व उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

रुड़की | कांवड़िये का हैरतअंगेज कारनामा

प्रदेश में बारिश के चलते जहाँ जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीँ कई मार्ग भी सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं। भूस्खलन और कटाव के कारण राज्य में लगभग 163 मोटर मार्ग बंद हैं। टिहरी में लंबगांव मोटना रजाखेत मोटर मार्ग, चमोली जिले में रुप्रद्रयाग-पोखरी गोपेश्वर और थराली-देवाल-मुंदोली-वाण मोटर मार्ग भी प्रभावित हैं। बारिश के कारण प्रभावित इन मार्गों ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों की समस्याएँ बढ़ा दी हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश में बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।