Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यमकेश्वर | भविष्य के सैनिकों के संकट मोचक बनकर सामने आये सुदेश भट्ट

युवाओं की हौसला अफजाई के लिये पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट एक बार फिर आगे आये हैं।

सुदेश भट्ट

सुदेश भट्ट

यमकेश्वर, पौड़ी | कोटद्वार में चल रही सेना भर्ती के लिये युवाओं मे अपार जोश व उत्साह को देखते हुये युवाओं की हौसला अफजाई के लिये क्षेत्र पंचायत बूंगा एवं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट एक बार फिर आगे आये हैं।

हाल मे ही सुदेश भट्ट के अथक प्रयासों से ई. का पोखरखाल मे सेना द्वारा भर्ती के लिये मांगे गये जरुरी दस्तावेजों मे शामिल कोविड जांच शिविर लगवाया गया जिसकी जांच प्रक्रिया 26.27 दिसंम्बर से ई. का पोखरखाल व लक्ष्मणझूला मे होगी जहां से युवा अभ्यर्थी बिना किसी भाग दौड़ व परेशानी के प्रमाण पत्र प्राप्त कर सेना भर्ती मे भाग ले सकेंगे।

सुदेश भट्टसुदेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्र पंचायत बूंगा व उससे लगते हुये आस पास के क्षेत्र काफी दुर्गम व साधन विहीन हैं कोटद्वार के लिये आवागमन के साधन बहुत ही सिमित व ना के बराबर है। ऊपर से कोविड रिपोर्ट भी 48 घंटे के भीतर मांगी गयी है जिस कारण युवाओं को 28 दिसंम्बर को ही निकलना पड़ेगा।

कोविड जांच प्रक्रिया को देखते हुये व युवाओं को भर्ती स्थल तक पहुंचने मे विलम्ब ना हो इस लिए पूर्व सैनिक व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि होने के कारण अपने जिम्मेदारियों व सेना प्रेम के चलते युवाओं को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाने का फैसला किया है जिस से भर्ती प्रक्रिया मे भाग लेने वाले अभियार्थियो कि कुछ मुश्किलें कम हो सके।

आपको बता दे कि सुदेश सेना मे रहते हुए पर्वतारोहण दल से भी जुड़े रहे जिसमे उन्होनें कई पर्वतारोहण अभियान मे सफलता पूर्वक ऊँची चोटियों पर भारत व सेना का धवज लहराया।