December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून आरटीओ दफ्तर में अपाइंटमेंट लेकर होगा काम, जानिए क्‍या है व्‍यवस्‍था

कोरोना संक्रमण के चलते जनता के लिए बंद किया गया आरटीओ दफ्तर मंगलवार यानी आज से सीमित कार्यों के साथ फिर खुलेगा। इस दौरान हर कार्य के लिए कार्यालय आने से पहले आनलाइन अपाइंटमेंट लेना अनिवार्य किया गया है।

देहरादून| कोरोना संक्रमण के चलते जनता के लिए बंद किया गया आरटीओ दफ्तर मंगलवार यानी आज से सीमित कार्यों के साथ फिर खुलेगा। इस दौरान हर कार्य के लिए कार्यालय आने से पहले आनलाइन अपाइंटमेंट लेना अनिवार्य किया गया है। एक दिन में प्रत्येक कार्य के लिए संख्या निर्धारित कर दी गई है। प्रत्येक कार्य के 25 आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। आरटीओ सुनील शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में बैठक कर एसओपी तैयार की और मंगलवार से जनता के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस के पुराने सभी स्लाट निरस्त करते हुए नए सिरे से अपाइंटमेंट लेकर टेस्ट लेने को कहा गया है। यह टेस्ट शुक्रवार से शुरू होंगे। लर्निंग लाइसेंस के पुराने आवेदन का बैकलाग खत्म होने तक नए आवेदन नहीं खोले जाएंगे। वहीं, सोमवार को दफ्तर तो खुला, लेकिन एसओपी न बनने के कारण आमजन के काम नहीं हुए। इस दौरान कईं लोग पहुंचे भी लेकिन बैरंग लौट गए। गेट पर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रोकने को पुलिस तैनात की गई है।

आरटीओ में कोई भी काम कराने के लिए एक दिन पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए आरटीओ कार्यालय ने आनलाइन वेब लिंक जारी कर दिया है। आवेदक को लिंक पर अपने कार्य से संबंधित आवेदन को दर्ज करना होगा। एक दिन में हर कार्य के लिए पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर सिर्फ 25 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पंजीकृत होने के बाद आवेदक को काम के लिए तिथि कंप्यूटर द्वारा उपलब्ध हो जाएगी और उसी तिथि पर जाकर उसे कार्य कराना होगा। पहले दिन आवेदन के बाद व्यवस्था नियमित रूप से चलती रहेगी।