Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्या भारत में कोरोना की दूसरी लहर से मचेगी तबाही?

शोधकर्ताओं ने अध्ययनों में खुलासा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हुई है।
कोरोना

कोरोना नई दिल्ली | भारत में कोरोना वायरस के दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है। फिलहाल, महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संकेत मिले हैं, पर पूरे भारत में कोरोना वायरस के ऐसे ही भयावह हालात रहे, तो देश में बड़ी तबाही मचने की संभावना है।

महाकुम्भ ’21 | दिल्ली से जा रहे हैं कुंभ, तो जाने लें ये नयी गाइडलाइन

अमेरिका और यूरोप के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर अधिक जानलेवा होगी। दरअसल, शोधकर्ताओं ने अलग-अलग अध्ययनों में इसका खुलासा किया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हुई है। यूरोप समेत दुनिया भर के 46 देशों में ‘द इकोनॉमिस्ट’ ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के अध्ययन का विश्लेषण किया।

वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ शिन्हुआ ने भी अमेरिका और यूरोप में कोरोना से हुई मौतों का विश्लेषण किया। इसके साथ ही स्पैनिश फ्लू और कोरोना से हुई मौतों का भी विश्लेषण हुआ है। इसके बाद दावा किया गया है कि जिन देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई, वहां ज्यादा कोहराम मचा। भारत में भी कोरोना एक बार फिर से तेजी से सिर उठा रहा है।

महाकुम्भ ’21 | क्या कुम्भ पर कोविड पड़ सकता है भारी?

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं, जिसकी वजह से कई नागपुर और अकोला समेत कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं पुणे से लेकर औरंगाबाद में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत में एक बार फिर से पाबंदियों के दिन लौटने लगे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह काफी विकराल होगा, क्योंकि अमेरिका से लेकर यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे अधिक तबाही मचाई है।

उधर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ शिन्हुआ के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि यूरोप के मुकाबले अमेरिका में दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। वैसे अमेरिका में भी अक्तूबर से दिसंबर के बीच आई कोरोना की दूसरी लहर ने लाखों लोगों की जान ले ली। अमेरिका में मार्च से अक्टूबर के बीच कोरोना के कुल एक करोड़ मामले सामने आए थे, लेकिन अगले तीन महीने में यानी नवंबर, दिसबंर और जनवरी में बढ़कर दो करोड़ हो गए।

कोरोना का कहर | दिल्ली में आया दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन का पहला मामला

महाराष्ट्र में लगातार लागू की जा रहीं तमाम पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी है। राज्य में 23 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं। यह इस साल अब तक एक दिन में मिलने वाली कोरोना मामलों की संख्या सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए। 9,138 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 84 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। इस तरह कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है। अभी तक 21,63,391 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 1,52,760 हैं और 53, 080 लोगों की जान जा चुकी है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *