Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बिजली दरों में 23 से 27 प्रतिशत वृद्धि का करेंगे विरोधः मोहन काला

1 min read
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने यूपीसीएल (UPCL) द्वारा बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी जनता की कमर तोड़ने वाला फैसला है जिसका लगातार पुरजोर विरोध किया जायेगा।

देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने यूपीसीएल (UPCL) द्वारा बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी जनता की कमर तोड़ने वाला फैसला है जिसका लगातार पुरजोर विरोध किया जायेगा।

अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड का राज्य अतिथि गृह, सीएम धामी ने योगी सरकार से मांगी मंजूरी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल इस फैसले को वापस लेना चाहिए। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर सरकार जनता पर और अधिक बोझ बढ़ा रही है जबकि महंगाई ने पहले ही जनता की कमर तोड रखी है। उन्होंने कहा कि और ऐसे में अब बिजली की बढ़ी दरें जनता पर दोहरी मार होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर बयान जारी करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में महंगाई हर क्षेत्र में अपने चरम पर है।