पौड़ी | शाबाश उत्तराखंड पुलिस , लाखों की ठगी का आरोपी मिजोरम से गिरफ्तार
पौड़ी | पौड़ी पुलिस को साइबर ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है साल 2019 में पौड़ी के थलीसैंड के ग्राम कोला के देव चंद्र के साथ एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख 55 हजार की धोखाधड़ी करी, वादी की ओर से साल 2019 में थलीसैंण थाने में मामला पंजीकृत कराया गया था। वही एसएससी पौड़ी की ओर से इस मामले के खुलासे को लेकर एक टीम का गठन किया गया था।
राजस्थान | एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा , तहसीलदार ने जलाए 20 लाख के नोट
पौड़ी पुलिस की टीम ने अभियुक्त को मिजोरम के वर्मा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है, एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि साल 2019 में धारा 420 में मामला पंजीकृत हुआ था इसमें व्यक्ति से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख 55 हजार की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्य करते हुए अभियुक्त आर.लाल स्वामलियाना को मिजोरम के वर्मा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम जिसमे थानाध्यक्ष संतोष पेंथवाल और कॉन्स्टेबल कुलदीप के उत्साहवर्धन के लिए 2500 का इनाम दिया गया है।
बांग्लादेश के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]