December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

खानपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उमेश कुमार ने जताया जनता का आभार।

खानपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उमेश कुमार ने जताया जनता का आभार।

 

उत्तराखण्ड| एक बड़ी खबर आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं । खानपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी उमेश कुमार मैदान में उतर चुके हैं। दरअसल इस सीट पर वर्तमान में विवादित बयान देने वाले भाजपा के विधायक कुँवर प्रणव सिंह मौजूद हैं। उमेश कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड की अस्मिता को ताक पर रखने वाले तथाकथित बाहुबली को प्रजातंत्र का मतलब सीखाने वो खानपुर आये हैं।

उमेश कुमार ने आज यहाँ जनता के सम्मान में पुष्पवर्षा कर जनता का आभार जताया। आपको बता दें कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला , इदरीशपूर , चन्दपुरी , चन्दपुरीखादर, नाईवाला, जोगावाला, दाबकी खेड़ा के अलावा लक्सर विधानसभा क्षेत्र में भी पुष्पवर्षा कर जनता का आभार जताया।

उमेश कुमार ने बताया कि जनता का अपार प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है । जनता को सम्मान दिलवाने औऱ खानपुर में एक नए परिवर्तन के लिए जनता भी पूरी तरह तैयार दिख रही है।

वहीं आपको बता दें कि क्षेत्र की जनता में उमेश कुमार के आने से एक उत्साह दिख रहा है । स्थानीय युवाओ का कहना है कि युवा भी इस बार परिवर्तन का मन बना चुका है।
वहीं स्थानीय जनता की माने तो विकास के नाम पर यहाँ सिर्फ वर्तमान विधायक कुँवर प्रणव के बोर्ड लगे हैं पर धरातल पर गड्ढे ,धूल औऱ कीचड़ के अलावा कुछ नही है।
कुल मिलाकर इस बार खानपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर देखी जा रही है।