December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कचरे से बनी बेंच को गाँधी पार्क में किया गया स्थापित

दूध/जूस के डिब्बों के कचरे से बनी बेंच को गाँधी पार्क में किया गया स्थापित

 

 देहरादून | जिन दूध/जूस के डिब्बों को कचरा समझ कर हम कूड़ेदानों में फैंक देते हैं , उन्ही से रीसायकल कर बने बोर्ड्स से वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने एक शानदार बेंच को गाँधी पार्क, देहरादून में स्थापित किया है। तो आप भी मानते हैं ना , “कचरा बड़े काम का “, इसी विषय को ध्यान में रखते हुए संस्था ने कचरे के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। यह नाटक ना केवल जनता ने सराह बल्कि इससे मिली जानकारी को अपने जीवन में उतारने का प्रण भी लिया। संस्था की यह पहल शहर में बढ़ रही गंदिगी को कम करने में एक बड़ा योगदान करेंगी, साथ कि कचरे में काम करने वाले सफ़ाई साथियों के लिए उचित रोजगार भी बनाएगी।


इस बेंच का उद्धघाटन माननीय महापौर सुनील उनियाल गमा  ऐवम्  विनय शंकर पांडेय, नगर आयुक्त  द्वारा किया गया ,साथ ही उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को उचित पहल बताते हुए कहा कि, “हमे गर्व है की इस प्रकार के कार्य से जुड़ने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ, और इस प्रकार के जगरूकरता अभियानों को हमें और बढ़ावा देने के साथ अपने जीवन में कचरे के प्रति अपनी सोच को बदलना बहुत ही आवशयक हैं। वेस्ट वारियर्स शहर को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने के लिए एक अच्छा कार्य कर रहीं हैं। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह, इसके साथ ही संस्था से अंकिता चमोला साक्षी शर्मा, अमन ग्रोवर, योगेश, नवीन कुमार सडाना , साक्षी सिंह आदि मौजूद रहे !