February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी संग हुई उत्तराखंड कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ मंथन किया गया।

 

देहरादून | संगठन की मजबूती के साथ ही आगामी रणनीति को लेकर बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देंवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ मंथन किया गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और सुझाव भी दिये हैं।