December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | गंगनहर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प

रुड़की के मछली बाजार में दो पक्षों के बीच हुई जोरदार झड़प धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई।

 

रुड़की | रुड़की के गंगनहर थाना क्षेत्र के मछली बाजार में दो पक्षों के बीच जोरदार झड़प हुई। ये झड़प धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई। वहीं एक पक्ष का आरोप है कि आधा दर्जन दबंगों ने शोरूम में घुसकर उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें शोरूम में मौजूद शोरूम मालिक इमरान सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

हिमक्रीड़ा स्थली औली – हिमपात से छाई अलौकिक सुन्दरता

मौके पर दबंगों को देख आसपास के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को बमुश्किल शांत कराया और घायलों को मेडिकल के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया।

हरिद्वार | लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग बाधित

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।