Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी में भड़की हिंसा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

1 min read
जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी करते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है।
हल्द्वानी में भड़की हिंसा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

हल्द्वानी । उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए नमाज स्थल और मस्जिद तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर आग लगा दी।

अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने में पथराव कर दिया। कई सरकारी गाड़ियों को निजी गाड़ियों को आज के हवाले कर दिया है। इसमें रामनगर कोतवाल समेत 20 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं, शाम को उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। मामले में ऐक्शन लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीटिंग बुलाई। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी करते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है।

विडियो देखें

हरक सिंह रावत पर ED की कार्यवाही के चलते कांग्रेस विधायकों ने जताया रोष, देखें विडियो

उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव करते रहे। युवा कथित रूप से यूसीसी विरोधी नारे भी लगा रहे थे। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे। देर शाम उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया। इस बीच रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है।

आज़ादी के बाद सबसे पहले उत्तराखंड में लागू होगा UCC, जानें UCC कानून में क्या-क्या प्रावधान

नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की बृहस्पतिवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी।