पौड़ी | ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता का घेराव
पौड़ी | पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर बंतापानी से देवार तक लोक निर्माण विभाग पौड़ी की ओर से सड़क का चौड़ीकरण करवाया गया है और अब इसमें पेंटिंग का कार्य किया जाना है लेकिन विभाग की ओर से करवाए जा रहे कार्य से ग्रामीण असंतुष्ट हैं।
इसके चलते समस्त ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। ग्रामीण विपिन रावत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का चौड़ीकरण तो करवाया गया है। लेकिन सड़क पर ना ही नालियां बनाई जा रही हैं और ना ही पक्की दीवारें रखी जा रही हैं। सड़क के चौड़ीकरण के चलते उनके घर जाने तक के रास्ते सारे खराब हो चुके हैं। जिससे रोजाना ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि बरसात के समय दीवारों का सारा मलबा नीचे सड़क आ जाएगा। साथ ही नालियां ना होने के चलते सारा पानी सड़कों से होते हुए उनके घरों तक पहुंच जाएगा। जिससे कि उनके घरों को बड़ी हानि होगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता से आग्रह किया है कि जब ठेकेदार की ओर से सड़क का चौड़ीकरण करवाया जा रहा है तो इसमें मानकों का भी ध्यान रखा जाय अन्यथा इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।