December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा मजदूरों का सत्यापन अभियान

पुलिस कप्तान के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत क्षेत्र में रह रहें बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

 

पौड़ी। पुलिस कप्तान पौड़ी रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत क्षेत्र में रह रहें बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्यटक स्थलों,होटलों सार्वजनिक परिवहन, बाहरी मजदूरों, किरायेदारों के सत्यापन तथा उनके ठेकेदारों से पूछताछ कर सत्यापन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के हिदायत दी गयी, कि ठेकेदारों के अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का ठेकेदारों द्वारा एक रजिस्टर स्वयं के द्वारा व्यवस्थित किया जाए।

जिसके अन्तर्गत मजदूर का पूर्ण नाम पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, की छाया प्रति संलग्न हो, जिससे थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोकथाम की जा सकें तथा साथ ही को कोविड़ -19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गये तथा ठेकेदारों को कोविड़ की गाइड़ लाइन के अनुसार गैर प्रान्त जनपद से आये मजदूरों जो उनके अधीनस्थ कार्यरत है का कोविड-19 टेस्ट तथा उसके बचाव हेतु स्वयं जिम्मेदारी लेने सम्बन्धित हिदायत दी गयी है।

जनपद पौड़ी में विगत एक सप्ताह में 218 बाहरी मजदूरो/किरायेदारों के सत्यापन किया गया साथ ही पुलिस द्वारा जिन मकान मालिक/ठेकेदार द्वारा अपने किरायेदारो/ मजूरो का सत्यापन नही किया गया। उनके विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जा रही है । उक्त सत्यापन अभियान लागातार जारी रहेगा!