Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राजभवन में एक मार्च से आयोजित होगा ‘वसंतोत्सव’, पुष्प प्रदर्शनी की 15 श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं

1 min read

राजभवन में वसंतोत्सव एक से तीन मार्च तक होगा। मंगलवार को राजभवन में इस संबंध में बैठक में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वसंतोत्सव को पूरे उमंग और उत्साह के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि वसंतोत्सव के माध्यम से प्रदेश में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी को व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ना आवश्यक है। यहां के पुष्पों की प्रदेश में ही नही अपितु देशभर में मार्केटिंग की जरूरत है।

पुष्प प्रदर्शनी में 15 श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं
राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन राज्य के दूर-दराज में हो रहे पुष्पोत्पादन, जड़ी-बूटी, सगंध पौधों तथा अन्य जैविक उत्पादों की व्यावसायिक खेती से जुड़े किसानों व उत्पादकों के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित होना चाहिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि पुष्प प्रदर्शनी में 15 विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी। वसंतोत्सव में पहली बार हाइड्रोपोनिक खेती तकनीक प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है। जिसके लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।