वन महोत्सव का शुभारम्भ – इस वर्ष 2 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य
देहरादून: देहरादून की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग की ओर से सोमवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने महोत्सव का शुभारंभ पीपल का पौधा लगाकर किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उसके संरक्षण की अपील भी की। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वन विभाग का इस साल दो करोड़ से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके।
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप जरूर एक न एक पौधा अवश्य लगाएं। पौधा लगाने के साथ उसकी उचित देखभाल भी करें।#GreenUttarakhand#Harela
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) July 6, 2020