Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

1 min read
पौड़ी में दो स्थानों पौड़ी ओर कोटद्वार में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है।

 

पौड़ी । 18 साल से 44 साल तक के लोगों को कोरोना से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन लगाने का काम आज भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गया। जनपद पौड़ी में दो स्थानों पौड़ी ओर कोटद्वार में कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन दोनों ही स्थानों पर भारी अव्यवस्थायें देखने को मिली जिसमें सामाजिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रखा गया।

वैक्सिनेशन के लिए जहाँ भारी संख्या में भीड़ उमड़ी वहीं रजिस्ट्रेशन कराने और टीकाकरण कराने के लिए आपाधापी की स्थिति बनी रही। हालांकि केंद्र पर रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा रहे थे। ऐसे में तुरंत ही रजिस्ट्रेशन कराने की उम्मीद लेकर पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा।

इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी और होमगार्ड आदि भी तैनात किए गए थे लेकिन बार-बार भीड़ के ज्यादा आने के चलते वैक्सीनेशन के काम में बाधा भी पड़ती रही।

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि आज जनपद पौड़ी में वैक्सीनेशन के लिए कोटद्वार और पौड़ी में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 500-500 लोगों को कॉल करके वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया है आगे ये व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएंगी जिससे अधिक से अधिक लोगो पर वैक्सीन लगाई जा सके।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी मनोज शर्मा ने बताया कि अभी जनपद पौड़ी को मात्र 6 हजार ही वैक्सीन की डोज 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों पर लगाने के लिए उपलब्ध हो पाई है। उन्होंने कहा की जैसी जैसी वैक्सीनेशन आगे बढ़ेगा उनके द्वारा अधिक मात्रा में वैक्सीन की मांग की जाएगी । जिससे अधिक से अधिक लोगों पर जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]