Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी

1 min read
चमोली में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई है।

देहरादून  । उत्तराखंड में शनिवार को मौसम खराब हो गया। एक ओर देहरादून में जहां तेज हवाएं चलने लगीं तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई। दोपहर बाद राजधानी देहरादून में बारिश हुई। जिसके बाद धूप निकल आई। शनिवार को राज्य में अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी मौसम खराब हो गया है। चमोली में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में तेज हवा चल रही है। रुद्रप्रयाग में धूप छांव का खेल जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बागेश्वर में दस मिनट तक तेज बारिश हुई। बडकोट के साथ आसपास के क्षेत्रों में हवा के साथ बारिश हुई। वहीं इससे पहले शुक्रवार को राजधानी के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई थी। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। मसूरी शहर में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में हल्की ठंड लौट आई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया।

हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया : रंजित रावत 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]