मसूरी | कड़े कोविड नियमों से उत्तराखण्ड का पर्यटन बूरी तरह प्रभावित
रिपोर्ट – सुनील सोनकर
मसूरी | उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जाने पर उत्तराखण्ड का पर्यटन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है जिसको लेकर मसूरी में उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, उत्तराखंड टैक्सी महासंघ व मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता की गई। उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 72 घंटे की कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया है तब से प्रदेश में पर्यटन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
नौ दिन में तीसरी बार दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश दिए
वहीं उत्तराखण्ड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश भर में चार धाम को लेकर व्यावसायिक वाहनों की लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हुई है । इससे एक बार फिर व्यावसायिक वाहनों आर्थिक संकट का खतरा मंडराने लगा है उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यावसायिक वाहनों को दो साल के रोड टैक्स में छूट दी जाए। व्यवसायिक वाहन चालकों को पांच ₹5 हजार की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट उद्योग पर्यटन की कमर की हड्डी है और अगर यही उद्योग खत्म हो जाएगा तो उसका सिधा असर पर्यटन के साथ आम आमदी पर पड़ेगा।
जंगलों की आग दुष्प्रभाव अब मनुष्य की आंखों पर
मसूरी के बाकि छोटे बड़े व्यपारी भी टूरिस्ट न होने से परेशानी में है मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई प्रदेशों में रात्रि लॉकडाउन के साथ तो कई में वीकेंड में लॉकडाउन लगा दिया है। जिससे उत्तराखंड का पर्यटन बूरी तरीके से प्रभावित हो गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए सरकार जरुर कदम उठाये लेकिन प्रदेश में पर्यटकों के आने पर किसी प्रकार की पाबंदी नही लगाई जाए ।
Vaishno Devi Yatra | कोरोना के चलते पिंडियों पर प्रसाद चढ़ाने पर रोक
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]