November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखण्ड के लिए आज राहत भरी खबर

देहरादून: राज्य में बीते हफ्ते कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार बेहद तेज़ी से बढ़ोत्तरी के बाद आज उत्तराखण्ड के लिए राहत की ख़बर है। आज जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में  कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया जो फिलहाल राहत की सांस देने वाला है ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किए गए हेल्थ बुलिटिन में अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पन्त ने बताया आज 126 मरीजो की सैम्पल रिपोर्ट आई है जिस में सभी निगेटिव पाए गए। राज्य में अभी तक कोरोना पॉजिटिव केस कुल 31 है जिसमे से 5 स्वस्थ हो चुके है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

साथ ही पन्त ने बताया प्रदेश में कोरोना से निपटने के पर्याप्त पीपीई किट व एन 19 मास्क उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में आज कुल 126 मरीजों की रिपोर्ट आई हैं जो सभी नेगेटिव हैं। इससे पहले कल तक राज्य में 31 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 1289 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके है जिनमें से अभी 166 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।