December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारतनेट – फेज 2 | राज्य को मिले 2 हज़ार करोड़

भारतनेट - फेज 2 के अंतर्गत उत्तराखंड को 2 हजार करोड़ की स्वीकृति मिली है। भारतनेट - फेज 2 के अंतर्गत पूरे देश मे ढाई लाख गांवों को लाभ मिल रहा है।
एनआईटी के स्थाई केम्पस से मज़बूत होगी क्षेत्र की आर्थिकी: सीएम

देहरादून: भारतनेट – फेज 2 के अंतर्गत उत्तराखंड को 2 हजार करोड़ की स्वीकृति मिली है।

इस योजना के तहत गांव-गांव तक नेट पहुंचेगा। इसमें हरिद्वार को अलग रखा गया है। भारतनेट – फेज 2 के अंतर्गत पूरे देश मे ढाई लाख गांवों को लाभ मिल रहा है। ब्रोन्डबैंड लिमिटिड के माध्यम से हो रहा है।

  • उत्तराखंड के पहले चरण में 1865 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा।
  • फेज 2 में यह A स्टेट मोडल होगा, आइटीडीए के द्वारा संचालित होगी।
  • 5991 ग्राम पंचायतों में इस योजना को पहुंचाया जाएगा – सीएम
  • सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट का प्रसार होगा – सीएम
  • राज्य में ई गवर्नेस के अंतर्गत 16 विभाग काम कर रहे है – सीएम
  • इससे राज्य में तमाम तरह के रोजगार के अवसर बनेंगे – सीएम