December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राज्य स्थापना दिवस | हरिद्वार में भी रही धूम

उत्तराखंड का 21वां राज्य स्थापना दिवस हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया।

 

हरिद्वार | उत्तराखंड का 21वां राज्य स्थापना दिवस हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया। यहां के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने शिरकत की।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस | देहरादून में हुआ समारोह

इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान व डीएम सी रविशंकर भी मौजूद रहे।

बीस वर्षों के बाद – क्या यही है अपने सपनों का उत्तराखंड?

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राज्य अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इन 21 सालों में राज्य में कई विकास कार्य हुए हैं। हालांकि अभी भी कई सपने राज्य को पूरे करने हैं। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।

महाकुम्भ ’21 | तमाम तैयारियों के बीच साधु-संतों में उत्साह