Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड चुनाव: आप ने निकाली बाइक रैली, कहा- सीएम की 1090 घोषणाओं में से सिर्फ 163 पर ही जीओ जारी

1 min read
उत्तराखंड चुनाव: आप ने निकाली बाइक रैली, कहा- सीएम की 1090 घोषणाओं में से सिर्फ 163 पर ही जीओ जारी

 

देहरादून| आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्त्ताओं ने देहरादून के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को बाइक रैली निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नींद से जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है।

धामी की 1090 घोषणाओं में सिर्फ 163 पर ही अब तक शासनादेश हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को नींद से जगाने के लिए आप कार्यकर्त्ताओं ने देहरादून जिले की राजपुर, रायपुर, धर्मपुर, विकासनगर और सहसपुर आदि विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

आप ने 12 विधानसभा प्रभारी किए नियुक्त- 

आप के कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में 12 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किए। आप ने अभी तक कुल 44 विधानसभा के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

पार्टी ने पुरोला से प्रकाश कुमार, घनसाली से विजय शाह, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, ज्वालापुर से ममता सिंह, खानपुर से मनोरमा त्यागी, कोटद्वार से अरविंद वर्मा, भीमताल से सागर पांडे, धारचूला से नारायण सुराड़ी, लालकुआं से चंद्रशेखर, किच्छा से कुलवंत सिंह, नानकमत्ता से आनंद राणा को विधानसभा प्रभारी घोषित किया है।