उत्तराखंड कोरोना अपडेट | और आज का आंकड़ा 10 हज़ार पार
प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10021 पर पहुँच गयी है।
देहरादून: सोमवार शाम 8:00 बजे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में प्रदेश में 389 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10021 पर पहुँच गयी है।
ये भी पढ़ें: बारिश में कुछ यूँ दिखा देहरादून के इस वार्ड का मंज़र
- आज आये 389 नए मामले
- राज्य में कुल संख्या हुई 10021
- उत्तराखंड में 6301 लोग स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
- प्रदेश में कोरोना के 3547 केस प्रदेश में एक्टिव
- कल जहाँ प्रदेश में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 125 था, वो आज बढ़ कर 134 पर पहुंचा
यहाँ पढ़ें 09 अगस्त 2020 का कोरोना अपडेट: उत्तराखंड कोरोना अपडेट | आज आये 230 मामले, हरिद्वार से 127
- आज सबसे ज्यादा 178 मरीज़ आये हरिद्वार से
- देहरादून से 41 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
- 110 लोग ऊधम सिंह नगर में पाए गए कोरोना संक्रमित
- नैनीताल में 25 लोगों में पाया गया कोरोना संक्रमण
- अल्मोड़ा – 6
- चमोली – 6
- चम्पावत – 3
- पिथौरागढ़ – 10
- रुद्रप्रयाग – 1
- टिहरी गढ़वाल – 7
- उत्तरकाशी – 2
ये भी पढ़ें: पौड़ी का ये पार्क अब नए स्वरुप में – होगा संगीत, जिम, होटल और भी बहुत कुछ
ये भी पढ़ें: मास्क को न लें हल्के में, लगेगा अब दोगुना जुर्माना