Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यूपीटीईटी परीक्षा आज, सीएम योगी ने खुद संभाली कमान

1 min read
कोविड-19 पॉजिटिव उम्मीदवारों को भी परीक्षा देने की अनुमति होगी । लेकिन इनके लिए अलग कमरे में बैठने की सुविधा दी जाएगी। यह परीक्षा दो पालियोंं में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली | लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज यानी कि 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपीटीईटी  होने जा रही है। इसके तहत पहली शिफ्ट आज, 23 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से है। वहीं नवंबर में एग्जाम लीक होने की वजह से परीक्षा कैंसिल हो गई थी। इसके चलते इस बार परीक्षा में सुरक्षा के इंतजाम को और बढ़ा दिया गया है। वहीं एग्जाम में कोई चूक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद हस्तक्षेप किया है और अधिकारियों को परीक्षा में सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं कोविड-19 पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए भी अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक, इन उम्मीदवारों को भी परीक्षा देने की अनुमति होगी। लेकिन इनके लिए अलग कमरे में बैठने की सुविधा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी में बतौर शिक्षक की नियुक्ति के लिए इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश हैं।