December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अनलॉक-2 की बड़ी खबर – शनिवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन

जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन न होकर साप्ताहिक बंदी के अनुसार बाजार बंद रहेंगे और आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेगी।

देहरादून: अनलॉक-2 में दूनवासियों को राहत देते हुए इस बार शनिवार को देहरादून में लॉक डाउन नहीं रहेगा। शनिवार को शहर की सभी दुकानें, सरकारी और गैर-सरकारी ऑफिस खुलेंगे।

जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन न होकर साप्ताहिक बंदी के अनुसार बाजार बंद रहेंगे और आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेगी।

इसके साथ ही लोगों के आवागमन में भी कोई पाबंदी नहीं होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को सभी कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी हो चुके है और साप्ताहिक बंदी के अनुसार विकासनगर में शनिवार, देहरादून और डोईवाला में रविवार, ऋषिकेश में गुरुवार को बाजार बंद रहेंगे।

यह साप्ताहिक बंदी के आदेश व्यापार मंडल की सहमति से दिए गए है।