चारधाम यात्रा से प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार दे मदद: यूकेडी

देहरादून: उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य में कोरोना और लॉक डाउन से हुये नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 10 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की है।
यूकेडी वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण चार धाम यात्रा को खासा नुकसान हुआ है। जहाँ चार धाम यात्रा से हर साल उत्तराखण्ड के लोगों को यात्रियों के आने से फायदा होता था, वहीं इस साल वायरस के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है और यात्रियों के न आने के कारण यात्रा से जुड़े लोगों के हालात ठीक नहैं हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों के चलते केंद्र सरकार को इन लोगों की सुध लेनी चाहिए। यूकेडी नेता का कहना है कि केंद्र सरकार को राज्य के हितों को देखते हुये आर्थिक पैकेज देना चाहिए।