Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा ने प्रकृति की हर एक कृति की आवाज बन कर उन्हें मनुष्य की हवश से बचाने का प्रयास किया

देहरादून |   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पर्यावरणविद् एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता, पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दे उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. सुंदरलाल बहुगुणा जी ने पर्यावरण संरक्षण, हिमालय और नदियों के संरक्षण के लिए कई आंदोलनों की अगुवानी की थी। वे सादगी के प्रतीक तथा उत्तराखण्ड के सच्चे हितेषी थे।