Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तरकाशी में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

1 min read
भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया।

उत्तरकाशी । उत्तरकाशी में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रताउत्तरकाशी में शनिवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया। भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी थी। अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

वहीं मोडिफाइड मर्कली के अनुसार, भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसे सभी ने महसूस किया होगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 4.1 तीव्रता के भूकंप से गिरे हुए प्लास्टर और टूटे हुए कांच की बनी चीजें टूट सकती हैं।