ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया टोल टैक्स का विरोध
भगवानपुर | टोल टैक्स को लेकर आज भगवानपुर में टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे ट्रांसपोर्ट यूनियन के सैकड़ों लोगों ने एक जुट होकर टोल प्लाजा का घेराव किया और अवैध वसूली के नाम के जमकर नारे लगाये।
आपको बता दें कि भगवानपुर-देहरादून एनएच 73 का काम पिछले काफी दिनों से चल रहा था जो अभी भी प्रगति पर है। हाईवे का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ कि टोल अधिकारियों द्वारा लोगों से टैक्स वसूली करना शुरू कर दिया। भगवानपुर क्षेत्र के एक लोकल ट्रक ड्राइवर से टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ टोल टैक्स को लेकर बदतमीजी की गई जिसको लेकर आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखण्ड ने टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल प्लाजा के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए टोल प्लाजा के कार्य को पूर्ण रूप से गलत ठहराया।
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन रुड़की-देहरादून एनएच73 पर टोल टैक्स का विरोध
ट्रांसपोर्ट यूनियन का कहना है कि लोकल के लोगो से टोल न लेने की बात कही।और साथ ही साथ टोल प्लाजा के मैनेजर को हिदायत दी कि टोल प्लाजा पर बाहर के कर्मचारी न रखते हुए लोकल के कर्मचारी रखने होंगे और जब तक सर्विस रोड का काम पूरा नही हो जाता तब तक टोल टैक्स नही वसूला जाएगा।