Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पटना, दरभंगा व भागलपुर में रोकी ट्रेनें; राजधानी सहित कई जिलों में सड़क जाम व आगजनी

1 min read
रेलवे की एनटीपीसी प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली के विरोध में छात्रों का बिहार बंद शुक्रवार को धीेरे-धीरे तेज हाेता दिख रहा है। पटना सहित कई जिलों में जगह-जगह सड़क जाम का नजारा है। आंदोलनकारियों ने पटना भागलपुर व दरभंगा में ट्रेनें भी रोकी हैं।

पटना| रेलवे की गैर तकनीकी लोकप्रिय संवर्ग की भर्ती परीक्षा  में धांधली के आरोप में छात्र आंदोलन लगातार बढ़ता दिख रहा है। आंदोलन के पांचवे दिन शुक्रवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसे कई छात्र संगठनों व महागठबंधन  के घटक दलों सहित विपक्ष ने समर्थन दिया है। इस मामले में बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  में भारतीय जनता पार्टी  को छोड़कर छोड़ कर सभी घटक दल भी बंद समर्थकों के साथ खड़े दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पटना में जगह-जगह सड़क जाम कर दिया है। अभी तक पटना, दरभंगा, वैशाली, मोतिहारी व समस्‍तीपुर सहित कई जगहों से सड़क जाम खबरें मिली हैं। पटना, भागलपुर व दरभंगा में ट्रेनें भी रोकी गईं हैं। इस बीच छात्रों को भड़काने के आरोपित पटना के खान सर  ने छात्रों से आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील कर दी है। बंद को देखते हुए पूरे राज्‍य में पुलिस अलर्ट मोड में है।