December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून शिक्षा निदेशालय में डीएलएड, बीटीसी प्रशिक्षितों का धरना जारी

उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षितों का धरना देहरादून शिक्षा निदेशालय में 43वें दिन भी जारी रहा।

फाइल फोटो

फाइल फोटो

देहरादून | उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षितों का धरना देहरादून शिक्षा निदेशालय में 43वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि विज्ञप्ति जारी होने तक वह धरने में डटे रहेंगें।

बीस वर्षों के बाद – क्या यही है अपने सपनों का उत्तराखंड?

आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय में प्रशिक्षित बेरोजगार सरकार व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिन रात के धरने पर डटे हुए हैं। प्रशिक्षितों का कहना है कि जब तक डायट डीएलएड बैच 2017-19 के प्रशिक्षितों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन जारी नहीं हो जाता तब तक धरना निदेशालय में जारी रहेगा।

राज्य स्थापना दिवस पर सौगात, ऐतिहासिक डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण

इस अवसर पर प्रशिक्षित अरविंद नेगी ने कहा कि वर्ष 2016 से चल रही डीएलएड प्रशिक्षण की इस प्रक्रिया में यदि नियुक्ति देने में देरी होती है तो इसे उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही कहा जाना चाहिए। धरने में वक्ताओं ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।

महाकुम्भ ’21 | तमाम तैयारियों के बीच साधु-संतों में उत्साह

इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने पिछले 20 वर्षों में उत्तराखंड की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर विचार भी रखे गए और कहा कि आज भी इस ओर विशेष रूप से ध्यान नहीं दिया गया है। जो चिंताजनक है। धरना देने वालों में मनीषा, विनीता, दिलीप, प्रकाश दानू, अनूप सिंह, शुभम पंत, शिल्पी, दीपिका, गौरव यादव, सिमर, समेत अन्य प्रशिक्षित मौजूद रहे।