Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पर्यटन मंत्री ने किया जॉर्ज एवरेस्ट आवास और वेदशाला का लोकार्पण

1 min read
पर्यटन मंत्री ने किया जॉर्ज एवरेस्ट आवास और वेदशाला का लोकार्पण

मसूरी| विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को पहली बार सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी की पहाड़ी से नापा था और उन्हीं के नाम पर उसका नाम माउंट एवरेस्ट रखा गया। मसूरी से उनका गहरा नाता था और उन्होंने अपना जीवन का सर्वाधिक समय मसूरी में बिताया था पर उनका आवास और वीर साला आज भी निर्मित है। पर्यटन विभाग द्वारा सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और वेद शाला का जीर्णोद्धार किया गया जिसका आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोकार्पण किया इस मौके पर स्थानीय प्रशासन व शहर के राजनीतिक व सामाजिक लोगों को आमंत्रण न देने के कारण खासा आक्रोश भी देखने को मिला और पर्यटन मंत्री के सामने ही स्थानीय लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज की।

लोकार्पण समारोह में पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मील का पत्थर साबित होगा और पर्यटन विभाग द्वारा इस ऐतिहासिक धरोहर को संजोने का कार्य किया गया है और यहां पर देश-विदेश के पर्यटक आकर सर जॉर्ज एवरेस्ट द्वारा बसाए गए इस आवास और वेदशाला मैं आकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही यहां पर संग्रहालय का भी निर्माण किया जा रहा है।

यहां पर पर्यटकों के सुविधा के लिए सभी प्रकार के साधन जुटाए गए हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मसूरी सहित प्रदेश के सभी अविकसित पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा और पर्यटकों को नये पर्यटक स्थलों से रूबरू कराया जाएगा।

इस अवसर पर पर्यटन विकास अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि सर जॉर्ज एवरेस्ट आवास एवं वेदशाला को पर्यटन विभाग पीपीपी मोड पर देने की तैयारी कर रहा है और यहां पर पार्किंग के साथ ही मोबाइल टॉयलेट फूड वैन आदि की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने पर्यटन मंत्री के सामने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों व सामाजिक व राजनीतिक लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया जिसके लिए पर्यटन विभाग के समक्ष उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज की।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]