September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी खबर | कोटद्वार को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा देहरादून ही नहीं बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को भी मिलेगा लाभ।

कोटद्वारपौड़ी | तीरथ कैबिनेट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगा दी ।आज सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को 1 करोड़ की धनराशि टोकन मनी के रूप में स्वीकृत कर दी गई।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शासकीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया

तीरथ मंत्रिमंडल के इस निर्णय से सम्पूर्ण पर्वतीय क्षेत्रों के साथ साथ पूरे पौड़ी जनपद तथा कोटद्वार वासियों ने खुसी व्यक्त की है । पौड़ी तथा कोटद्वार वासियों काफी लंबे समय से इस मेडिकल कॉलेज की राह ताक रहे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पिछले लंबे समय से इस मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयासरत थे जिसके परिणाम स्वरूप आज कैबिनेट द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए एक करोड़ रुपए की टोकन मनी भी स्वीकृत कर दी गई है।

महाकुम्भ ’21 | दिल्ली से जा रहे हैं कुंभ, तो जाने लें ये नयी गाइडलाइन

ये डॉ हरक सिंह रावत का अथक प्रयास ही है कि आज पौड़ी तथा कोटद्वार वासियों का ये सपना साकार हो पाया है। माननीय मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का ह्रदय से आभार प्रकट किया है ।

उन्होंने बताया कि कोटद्वार में इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में खुलने जा रहे इस सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (मेडिकल काॅलेज) के निर्माण से हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा देहरादून ही नही बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को भी इस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पाएगा। कैबिनेट के इस महत्वपूर्ण फैसले से पौड़ी जनपद वासियों में खुशी की लहर है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *