Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून | सहसपुर पुलिस ने 10 लाख की अफीम के साथ तीन तस्करों को दबोचा

दस लाख कीमत की दो किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

   देहरादून | सहसपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दस लाख कीमत की दो किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बी डी उनियाल ने बताया कि पछवादून पुलिस नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है, जिसको लेकर आलाधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनसे लाखों की कीमत की स्मेक, चरस, नशीली दवाएं, शराब और अफीम जैसे नशीली खेप बरामद हो चुकी है।

भगवानपुर | चौल्ली शहाबुद्दीन पुर गांव के 145 बच्चों का भविष्य दाव पर

इसी अभियान के तहत सहसपुर थाना पुलिस ने धर्मावाला चौकी क्षेत्र के बद्रीपुर गांव के पास चैकिंग अभियान के दौरान आल्टो कार सवार तीन तस्करों को धर दबौचा, जिनके कब्जे से ड्राइवर सीट के नीचे छिपाकर रखी दो किलो अफीम बरामद की गई है। जिसकी बाजारू कीमत दस लाख रुपए है। जिसे वह त्यूणी क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर देहरादून ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। और आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।