January 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कल मनीष सिसोदिया का कुमाऊं दौरा हल्द्वानी में करेगे जनता को संबोधित

कल मनीष सिसोदिया का कुमाऊं दौरा हल्द्वानी में करेगे जनता को संबोधित

 

हल्द्वानी| विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आने लगे है तो वही सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे प्रारंभ हो गए हैं जहां पर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के अंदर पूरी ताकत झोंक रखी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुमाऊ के दौरे पर आ रहे हैं।

आपको बता दे की ये दौरा उनका प्रदेश में पांचवा दौरा है, कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हल्द्वानी में पांचवी बार कुमाऊ के दौरे पर आ रहे हैं जहां कल वह रामलीला मैदान हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उत्तराखंड के अंदर कई नई घोषणा भी करेंगे।

हम आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता प्रत्येक दौरे पर जनता को लुभाने के लिए कोई ना कोई घोषणा करके जा रहे हैं। कल हल्द्वानी में दौरे पर आ रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुछ ना कुछ घोषणा भी करके जाएंगे। वही आज पत्रकार वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित टिक्कू ने बताया कल सिसोदिया की रैली में काफी लोग एकत्रित होने की उम्मीद है और इस बार 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है और जनता का भी मन अब परिवर्तन का हो चुका है। कल आम आदमी पार्टी के और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हल्द्वानी के दौरे पर आकर जनसभा को संबोधित करेंगे।