Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 06 जनवरी, 2022

1 min read
शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि चौथ, गुरुवासरे, घनिष्ठा नक्षत्रे, सिद्ध योगे, विव करणे, कुंभ की चंद्रमा, भद्रा सांय 4/45 विनायकी चौथ क्रत, पश्चिम fिदशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, जिद्दी-हठी, स्वाभिमानी, कुशलवक्त, अधिवक्ता, ठेकेदार, भूमि भवन का मालिक तथा जंगल का ठेकेदार आरा-मशीन वाला तथा उद्यमी करोबार करने वाला पार्टी संगठक तथा पार्टी संगठक होगा।

आज का राशिफल

मेष तनाव व उदर रोग, मित्र लाभ, राज-भय, पारिवारिक समस्या अवश्य सुलझेगी।
वृषभ अनुभव सुख, मंगल कार्य, विरोध, मुकदमों-मामलों में विजय।
मिथुन कुसंगति से हानि, विरोध, भय, यात्रा, सामाजिक कार्यों में व्यवधान अवश्य होगा।
कर्क भूमि-लाभ, स्त्री-सुख, हर्ष, प्रगति, स्थिति में सुधार, लाभ अवश्य ही होगा।
सिंह तनाव व विवाद से बचें, विरोधियों की चिन्ता, राज कार्यें से प्रतिष्ठा मिल सकेगी।
कन्या भूमि-लाभ, स्त्री-सुख, हर्ष, प्रगति, स्थिति में सुधार, लाभ तथा कार्य उत्तम होवेंगे।
तुला प्रगति, वाहन का भय, भूमि लाभ, कलह, कुछ अच्छे कार्य कर सकेंगे ध्यान रखें।
वृश्चिक कार्य सिद्ध, विरोध, लाभ, हर्ष, कष्ट, व्यय होवे, व्यापार में सुधार होगा।
धनु यात्रा में हानि, कष्ट, व्यय में कमी, व्यवस्था का अनुभव होगा।
मकर शुभ कार्य, वाहन आदि सुख, रोग, धार्मिक कार्य, कुछ अच्छे कार्य हो सकते हैं ध्यान दें।
कुंभ अभीष्ट सिद्ध, राज-भय, कार्य बाधा, राज कार्यों में रुकावट का अनुभव होगा।
मीन अल्प हानि, रोग भय, सम्पर्क लाभ, राज कार्य में विलम्ब, परेशानी होगी।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]