टिकटॉक ने भारत में कारोबार बंद किया, 2 हजार बेरोजगार
नई दिल्ली । चीनी कंपनी बाइटडांस ने भारत से अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर भारत में जारी बैन को देखते हुए यह ऐलान किया है। टिकटॉक की ग्लोबल अंतरिम हेड वेनेसा पपास और ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट ब्लेक चेंडली ने ईमेल के जरिए कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी है। बैन से पहले भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा यह बेहद निराश करने वाली बात है कि पिछले सात महीने में हमारे प्रयासों के बाद भी सरकार की ओर से इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिला है कि ऐप्स को फिर चलाने के लिए हमें क्या करना होगा। इतने लंबे समय तक अपने 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों का सहयोग करते रहने के बाद अब हमारे पास उन्हें हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
पैंट की जिप खोलना पाक्सो कानून के तहत ‘यौन शोषण’ नहीं
ईमेल में कहा गया हम नहीं जानते कि भारत में हमारी वापसी कब होगी, लेकिन हमें वापसी का भरोसा है और हम यहां जरूर वापसी करना चाहेंगे। बायडांस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार को एक बैठक में कंपनी ने भारतीय कारोबार बंद करने का फैसला लिया। कंपनी कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन के साथ-साथ कंपनी के लिए काम किए गए साल के अनुपात में अतिरिक्त महीने का मेहनताना भी देगी।
वायरस हो या फिर बॉर्डर की चुनौती, हर समय तैयार है भारत: मोदी