December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अत्याधिक खनन से चौरास कैम्पस व मोटरपुल ढहने का खतरा

अलकनन्दा नदी में मशीनों से चल रहे खनन से चौरास कैम्पस व मोटरपुल ढहने का खतरा मंडरा रहा है |

पौड़ी | श्रीनगर गढ़वाल में अलकनन्दा नदी में मशीनों से किये जा रहे खनन कार्य से गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चौरास कैम्पस और 13 वर्षों में बनकर तैय्यार हुए चौरास मोटरपुल पर ढहने का खतरा मंडरा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में विश्वविद्यालय के चौरास स्टेडियम को खासा नुकसान पहुंचा था जिसके बाद अब खनन कार्यों से 2वर्ष पूर्व निर्मित साढ़े 36 करोड़ के चौरास मोटरपुल और विश्वविद्यालय के चौरास कैम्पस पर एकबार फिर खतरे की आशंका है। इस मामले में जहां विवि प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन से खनन कार्यों को रोकने की मांग की है वहीं भूगर्भ वैज्ञानिकों के भी खतरे की आशंका जताने के बाद प्रशासन मामले को जल्द सुलझाने की बात कर रहा है।