September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राहुल पर प्रदर्शन का दबाव रहेगा: गंभीर

राहुल पर प्रदर्शन का दबाव रहेगा : गंभीर

नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के अनुसार आईपीएल के 15 वें सत्र में नई टीम लखनऊ फ्रैंचाइजी के कप्तान बने युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि देकर खरीदा है।

गंभीर के अनुसार राहुल पर प्रदर्शन करने का दबाव होगा। ऐसे में सहयोगी स्टाफ को यह तय करना होगा कि यह बल्लेबाज मानसिक रूप से आजाद रहे। वह पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पाये हैं , ऐसे में वह बेहतर बल्लेबाजी कर अपने को साबित करना चाहेंगे। इससे भी किसी भी खिलाड़ी पर दबाव आता है।

गंभीर के अनुसार सबसे बड़ा दबाव बड़ी रकम का नहीं बल्कि प्रदर्शन का रहेगा। हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो ईमानदार हों, फ्रेंचाइजी के लिए खेलना चाहते हों और जो उन दो महीनों में भारत के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचते हों।

वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि केएल को कप्तान नियुक्त करना ज्यादा दिमाग लगाने वाला काम नहीं था। हम उनके पास पहुंचे और मुलाकात हुई। मैं उनके शांत स्वभाव से बहुत प्रभावित हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *